कायाकल्प की बांट जोह रहा कंपोजिट विद्यालय

जागरण संवाददाता दिलदारनगर (गाजीपुर) बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:35 PM (IST)
कायाकल्प की बांट जोह रहा कंपोजिट विद्यालय
कायाकल्प की बांट जोह रहा कंपोजिट विद्यालय

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, लेकिन नगर पंचायत के वार्ड आठ स्थित अंग्रेजी मीडियम कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय इससे अछूता है। आपेरशन कायाकल्प के तहत कोई कार्य नहीं होने से छात्र-छात्राएं सहित शिक्षकों को भी भारी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत का ध्यान इस ओर नहीं है।

अंग्रेजी मीडियम कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में 250 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रदेश सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना संचालित कराने का निर्देश दिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा द्वारा व नगरों में नगर पंचायत व नगर पालिका द्वारा कंपोजिट विद्यालयों में आपेरशन कायाकल्प के तहत 14 बिदुओं पर विद्यालय के सौंदर्यीकरण का काम करवाना था, लेकिन नगर पंचायत द्वारा इस विद्यालय का कायाकल्प नहीं कराया गया। कायाकल्प के नाम पर विद्यालय का बाउंड्रीवाल गेट, दो कक्ष व बरामदा में टाइल्स का केवल कार्य कराया गया है। विद्यालय परिसर में बारिश होने पर जलजमाव हो जाता है। बच्चे जलजमाव के बीच से आते जाते हैं। हैंडपंप खराब होने से बच्चे घर से पानी का बोतल लेकर आते हैं। कक्षाओं में टाइल्स भी नहीं लगा है। परिसर में कुछ माह पूर्व मिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया। प्रधानाध्यपिका सरिता यादव ने बताया कि आपेरशन कायाकल्प के तहत नगर पंचायत द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया। कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर अवगत भी कराई हूं, फिर भी कुछ नहीं हो सका।विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि बजट नहीं मिलने के कारण विद्यालय का कायाकल्प नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी