पीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ हुए नाराज

बरुईन गांव स्थित सीएचसी व कस्बा बाजार स्थित पीएचसी का नवागत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:10 PM (IST)
पीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ हुए नाराज
पीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ हुए नाराज

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : बरुईन गांव स्थित सीएचसी व कस्बा बाजार स्थित पीएचसी का नवागत सीएमओ डा. हरिगोविद सिंह ने डिप्टी सीएमओ डा. केके वर्मा के साथ गुरुवार को निरीक्षण किया। पीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ भड़क उठे और प्रति दिन साफ-सफाई कराने का निर्देश केंद्र प्रभारी को दिया।

सीएमओ ने कार्यालय, ओटी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी व्यवस्था तथा उपस्थित रजिस्टर सहित वैक्सिनेशन कक्ष को देखा। परिसर में दीवाल पर चिकित्सक व कर्मचारियों का नाम व मोबाइल नंबर अंकित कराने का निर्देश केंद्र प्रभारी डा. रवि रंजन को दिया। इसके बाद सीएमओ सीएचसी पहुंचे वहां उन्होंने निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट सहित आईसीयू, चाइल्ड वार्ड को देखा। प्रभारी को निर्देश दिया कि तीसरी लहर को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रहे। ओपीडी में समय से मरीजों को देखा जाय ताकि कोई परेशानी नहीं हो। इस मौके पर डा. पीके श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला, सुनील भास्कर आदि थे।

बारा स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन की मांग

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : सेवराई तहसील क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा पर वैक्सीनेशन न होने के कारण ग्रामीणों को दूसरी जगह जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पीएचसी पर वैक्सीनेशन की मांग की है। दूर वैक्सीनेशन लगने के कारण लोग वैक्सीनेशन नहीं लगवा पा रहे। ग्रामीणों को सोलह किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा जाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण सैयद शकील अहमद, जुनेद खां, इरफान खां, संतोष कुमार, हवलदार राम, फिरोज राइन, उदय राम आदि ने पीएचसी पर वैक्सीनेशन की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डा. धनंजय आनंद का कहना है कि फिलहाल सीएचसी भदौरा पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी