पुलिस व बाजारवासियों में हुई झड़प

स्थानीय बाजार में कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:53 PM (IST)
पुलिस व बाजारवासियों में हुई झड़प
पुलिस व बाजारवासियों में हुई झड़प

जागरण संवाददाता, महराजगंज (गाजीपुर) : स्थानीय बाजार में कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने को लेकर पुलिस व बाजारवासियों में शुक्रवार को झड़प हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस बुलानी पड़ी। काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।

महराजगंज बाजार मारकंडे गुप्ता की श्रृंगार की दुकान है। उनका कहना है कि वह दुकान बंद कर अपने अंदर घर में थे। तभी महराजगंज चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह अपने हमराही आत्माराम मौर्या के साथ आए और बंद दरवाजा खटखटाने लगे। जब मेरा पुत्र चंदन गुप्ता दरवाजा खोला तो चौकी इंचार्ज घर में घुस गए। कहने लगे कि तुम लोगों को अंदर बैठाए हो। वह बोला कि अंदर कोई नहीं है। इसी बात पर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और घर से बाहर निकालकर पीटने लगे। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों को भी धमकाने लगे। कोतवाली को सूचना दिए जाने पर बड़ी संख्या में पुलिस आ पहुंची। उधर, पुलिस का कहना है कि कल हम लोग पूरे बाजार को सूचित किए थे कि 10 बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी। इसके बावजूद भी लोग घरों में अंदर घुसाकर लेनदेन कर रहे हैं। मना करने पर पुलिस से उलझ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी