एसडीएम व भांवरकोल एसओ को सिविल जज ने किया तलब

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) सिविल जज (जूनियर डिविजन) ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ने भांवरकोल थानाध्यक्ष को नोटिस जारी कर अदालत में उपस्थित होने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:59 PM (IST)
एसडीएम व भांवरकोल एसओ को सिविल जज ने किया तलब
एसडीएम व भांवरकोल एसओ को सिविल जज ने किया तलब

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सिविल जज (जूनियर डिविजन) ने बुधवार को उपजिलाधिकारी व भांवरकोल थानाध्यक्ष को डिग्री की अवहेलना करने के मामले में नोटिस देकर एक मार्च को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है।

न्यायालय के छह फरवरी 2021 के आदेश के अनुपालन में अदालत अमीन व लेखपाल आदि की देखरेख में वादी को 22 फरवरी को कब्जा दिलाया गया, लेकिन 24 फरवरी भांवरकोल एसओ पहुंचे और एसडीएम के आदेश हवाला देते हुए भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकवा दिया। इसके बाद वादी शैल कुमारी बुधवार को पुन: न्यायालय पहुंची और इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर विद्वान न्यायिक अधिकारी ने उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष भांवरकोल को नोटिस जारी कर एक मार्च को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। कहा है कि अन्यथा की स्थिति में आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा कंटेम्प्ट की कार्रवाई के लिए उक्त के संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

मुख्य संरक्षा अधिकारी ने पैनल रूम व अभिलेखों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित दिलदारनगर स्टेशन का बुधवार को दानापुर मंडल के वरीय मुख्य संरक्षा अधिकारी एके आर्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संरक्षा के साथ ही सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इसमें लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।

वरीय मुख्य संरक्षा अधिकारी एके दानापुर से सीधे अप लाइन में गरुण स्पेशल से कुछमन स्टेशन पहुंचे। वहां निरीक्षण कर अधिकारियों संग दोपहर 2:55 बजे स्थानीय स्टेशन के डाउन लूप लाइन में उतरे। सर्वप्रथम उन्होंने अप और डाउन लाइन का प्वाइंट टेस्टिग कराया जो सही पाया गया। इसके बाद स्टेशन के पैनल रूम में पहुंचकर वहां रखे पत्रावली, रजिस्टर, सेफ्टी चैन, स्टेबलिग रजिस्टर, टीआरडी ब्लाक रजिस्टर, रिले रूम, रेलवे गेट, गेटमैन कक्ष आदि की गहनता से जांच कर संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश मातहतों को दिया। वहीं सिग्नल विभाग के कर्मचारियों द्वारा डायरी दुरुस्त न होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद संरक्षा अधिकारी शाम चार बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंचे और वहां पैनल रूम व अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके बाद दानापुर रवाना हो गए। वरीय दूर संचार प्रबंधक सूरज कुमार, सहायक परिचालन अधीक्षक संजय प्रसाद, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक गणेश प्रसाद, नफीस अहमद खां, आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी