सीआइएसएफ जवानों ने किया रक्तदान

जासं, गाजीपुर : सीआइएसएफ यूनिट ने अपने 50वें स्थापना दिवस पर जिला अस्पताल के रक्तकोश भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया। इसमें 12 लोगों ने रक्तदान किया तथा 39 पंजीकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:06 AM (IST)
सीआइएसएफ जवानों ने किया रक्तदान
सीआइएसएफ जवानों ने किया रक्तदान

जासं, गाजीपुर : सीआइएसएफ यूनिट ने अपने 50वें स्थापना दिवस पर जिला अस्पताल के रक्तकोष भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया। इसमें 12 लोगों ने रक्तदान किया तथा 39 पंजीकरण कराया। वहीं सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीआइएसएफ कमांडेंट पीके मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करके हम समाज में फैले रक्तदान को लेकर भ्रम को दूर करने के साथ लोगों को अधिक से अधिक इस महादान में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लड डोनेट कैंप प्रभारी साकेत ¨सह ने लोगों को रक्तदान करने का आह्वान किया। कहा कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। इससे कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि लाभ ही होता है। रक्तदान कर आप किसी की जान बचा सकते हैं। इसमें पर बृजभान ¨सह, बृजेश शर्मा, प्रज्ञा तिवारी, पूजा कुमारी, नंदलाल दुबे, रामजी, पवन तथा सीआइएसएफ के मुकेश चौधरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी