100 मीटर दौड़ में विवेक प्रथम तो राहुल द्वितीय

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सोमवार को जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:15 PM (IST)
100 मीटर दौड़ में विवेक प्रथम तो राहुल द्वितीय
100 मीटर दौड़ में विवेक प्रथम तो राहुल द्वितीय

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सोमवार को जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। इसमें बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया गया।

बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विवेक राजभर प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय, 200 मीटर में अमित यादव प्रथम, राहुल गुप्ता द्वितीय, रामचंद्र भारती तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अमित यादव प्रथम, अमरजीत राजभर द्वितीय, अनिल बिद तृतीय, 800 मीटर में दीपक सिंह यादव प्रथम, मिन्टू पाल द्वितीय, प्रद्युम्न राजभर तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में संजय यादव प्रथम, लालबाबू चौधरी द्वितीय रिसिकेश यादव तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में इंदल प्रजापति प्रथम, अक्षय कुमार राय द्वितीय उमेश यादव तृतीय। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अस्मिता प्रजापति प्रथम, बिट्टू शर्मा द्वितीय, सुमन राजभर तृतीय, 200 मीटर में अस्मिता प्रजापति प्रथम, प्रिया राय द्वितीय, अमिसा पाल तृतीय, 400 मीटर दौड़ में बिट्टू शर्मा प्रथम, प्रिया राज द्वितीय, रिनू बिद तृतीय, 800 मीटर में संगीता खरवार प्रथम, निधि प्रजापति द्वितीय, अंशु कुमारी तृतीय, वालीबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में विकास खंड बिरनो प्रथम, विकास खंड मुहम्मदाबाद द्वितीय, कबड्डी में विकास खंड-सदर प्रथम, रेवतीपुर द्वितीय, कुश्ती बालक वर्ग 54 किग्रा की प्रतियोगिता में अनिल राजभर मनिहारी प्रथम, विजय कुमार कासिमाबाद द्वितीय, भारोत्तोलन 56 किग्रा में रामकरन चौहान मुहम्मदाबाद प्रथम आए। प्रतियोगिता का उद्घाटन अजय कुमार गुप्ता, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष ने व समापन पीडी बालगोविद शुक्ला ने किया। खेल का संचालन महेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी