चार सौ मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम तो शनिकुमार रहे द्वितीय

परिषदीय विद्यालयों की 68 वीं ब्लाक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:58 PM (IST)
चार सौ मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम तो शनिकुमार रहे द्वितीय
चार सौ मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम तो शनिकुमार रहे द्वितीय

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : परिषदीय विद्यालयों की 68 वीं ब्लाक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में हुआ। आकर्षक रंगोली बनाने के लिए सेमरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अनुदेशक दिव्या लक्ष्मी को खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार ने मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

खेल प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अभिषेक कुशवाहा मिरानपुर प्रथम व रोहित बिद चकतहा द्वितीय,100 मीटर नंदलाल चौधरी कुंडेसर प्रथम व नितिश चकतहा द्वितीय, 200 मीटर आयुष यादव पैगंबरपुर प्रथम व नंदलाल चौधरी कुंडेसर द्वितीय, 400 मीटर अविनाश ब्रह्मदासपुर प्रथम व शनिकुमार देवननिया द्वितीय रहे। लंबी कूद में प्रीतम बगेंद प्रथम व आदित्य यादव केशवपुर द्वितीय, खो-खो दौलताबाद प्रथम व सवना द्वितीय तथा प्राथमिक बालिक वर्ग 50 मीटर दौड़ में मुस्कान चकतहा प्रथम व निक्की यादव धर्मपुरा द्वितीय, 100 मीटर पूजा बिद इचौली प्रथम व सोनी चौहान बैजलपुर द्वितीय, 200 मीटर तब्बू यादव हुस्सेपुर प्रथम व जिकरा मुहम्मदाबाद द्वितीय, 400 मीटर प्रिया फाकराबाद प्रथम, लंबी कूद पायल बिद नोनहरा प्रथम व सुनैना परसा द्वितीय रहे। खो-खो प्रतियोगिता में दौलताबाद प्रथम व सवना द्वितीय स्थान प्राप्त किए। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु टड़वा प्रथम, शिव राजभर सुखपुरा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में रोहित भाला प्रथम, प्रियांशु राजभर टड़वा द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में विकास राजभर सवना प्रथम, अरबाज खान नोनहरा द्वितीय, 600मीटर विकास राजभर भाला प्रथम व सुनील कुमार मुहम्मदाबाद द्वितीय रहे। ऊंची कूद में नितेश भारती केशवपुर प्रथम, सुनीत कुमार मुहम्मदाबाद द्वितीय, लंबी कूद में परमानंद यादव केशवपुर प्रथम व राजू राजभर भदेसर द्वितीय, गोला फेक प्रियांशु प्रथम व सत्येंद्र कुमार देवननिया द्वितीय, डिस्कस थ्रो सुनील गुप्ता मुहम्मदाबाद प्रथम व प्रियांशु टड़वा द्वितीय रहे। खो-खो में सवना प्रथम व दौलताबाद द्वितीय तथा बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में कुमारी दर्शना पहाड़ीपुर प्रथम, गुड़िया राजभर सुखपुरा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में रानी टड़वा प्रथम, शबनम रसूलपुर द्वितीय, 400 मीटर दौड़ बबिता राजभर भाला प्रथम, रानी टड़वा द्वितीय, 600मीटर बबिता राजभर भाला प्रथम, रानी टड़वा द्वितीय रहे। लंबी कूद में रूबी यादव केशवपुर प्रथम व साइस्ता केशवपुर द्वितीय, गोला फेंक पूजा यादव देवननिया प्रथम व रानी दौलताबाद द्वितीय, डिस्कस थ्रो पूजा यादव देवननिया प्रथम व रानी दौलताबाद द्वितीय, खो-खो दौलताबाद प्रथम व तिवारीपुर द्वितीय,कबड्डी में दौलताबाद प्रथम व फाकराबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती 30 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष गिरि मुहम्मदाबाद प्रथम, गोलू राजभर शेरपुर कला द्वितीय, 35 किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुमार शेरपुर खुर्द प्रथम व गोलू कुमार सेमरा एक द्वितीय, 40 किलोग्राम भार वर्ग शिवम प्रजापति ब्रह्मदासपुर प्रथम व चंदन गिरि मुहम्मदाबाद द्वितीय तथा 45 किलोग्राम भार वर्ग में रमेश कुमार केशवपुर प्रथम व अमरेश बिद चकतहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार व प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि ने किया गया। खेल का शुभारंभ मशाल दौड़ के साथ हुई। इसके पूर्व प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी। समारोह में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, एबीएसए राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय चंद्र राय, अश्वनी राय, संजय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवशंकर गिरि व संचालन प्रमोद उपाध्याय ने किया।

chat bot
आपका साथी