नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भी किया बढि़या प्रदर्शन

नवोदय विद्यालय के बचों ने भी किया बढि़या प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भी किया बढि़या प्रदर्शन
नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भी किया बढि़या प्रदर्शन

जासं, गाजीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय का भी रिजल्ट बेहतरीन रहा। अंजली कुशवाहा 96, आयुष रघुवंशी 95, हिमांशु यादव अपूर्वा पांडेय 92.6, पल्लवी पांडेय 92.4, आलोक दुबे 91.4, इशिता गुप्ता 91 और निशांत उपाध्याय ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अन्य बच्चों ने भी अच्छा अंक हासिल किया है।

नंदगंज : सीबीएसई के इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में स्थानीय बाजार स्थित सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया। कामर्स वर्ग की छात्रा निकिता सिंह ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया। निखिल जायसवाल व विज्ञापन वर्ग के शिवम विश्वास ने 93 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जमानियां : हेतिमपुर स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल के 12 वीं परीक्षा में हरप्रीत कौर विज्ञान वर्ग में 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉपर बनीं। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा ने बताया कि 12वीं कक्षा में कुल 21 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुई थी। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय परिवार सफल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। प्रकाशनगर स्थित माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के संतोष पाल ने 91, अमृतेश दुबे 83.8 और प्रकृति पार्थ सारथी ने 83 अंक अर्जित कर क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। प्रधानाचार्य संजय पांडेय एवं विद्यालय स्टाफ के आचार्यो ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी