सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने लूटी वाहवाही

जागरण संवाददाता करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) सीएस पब्लिक स्कूल पतार का वार्षिकोत्सव मंगलवार की रात धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति गीत एकांकी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:11 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने लूटी वाहवाही
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने लूटी वाहवाही

जागरण संवाददाता, करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) : सीएस पब्लिक स्कूल पतार का वार्षिकोत्सव मंगलवार की रात धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, एकांकी, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। उनकी प्रतिभा देख लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि देश की महान हस्तियां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण अंचल से पढ़कर देश की ऊंचाइयों पर गए हैं। जब तक नारी शक्ति पूरी तरह से शिक्षित नहीं होगी तब तक संपूर्ण विकास की कल्पना अधूरी है। अभिभावक बच्चों को शिक्षित करें। प्रबंधक संतोष सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। श्याम राज तिवारी, नर्वदेश्वर राय, नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह, देवेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश राय, कृष्णानंद राय, बब्बन सिंह थे। अध्यक्षता गोपाल सिंह व संचालन कृपाशंकर सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी