तीसरी लहर से निपटने को तैयार नहीं सीएचसी बरुइन

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से मरीजों के बचाव को लेका बरुइन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:00 PM (IST)
तीसरी लहर से निपटने को तैयार नहीं सीएचसी बरुइन
तीसरी लहर से निपटने को तैयार नहीं सीएचसी बरुइन

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से मरीजों के बचाव को लेकर बरुइन गांव स्थित 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्कुल तैयार नहीं है। यहां न तो पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था है और न ही चिकित्सक हैं। इस केंद्र पर गंभीर रूप से बीमार मरीज पहुंच जाएं तो रेफर करने के सिवाय और दूसरा कोई चारा नहीं है। अस्पताल पर इमरजेंसी सेवा की भी व्यवस्था नहीं है। इस बदहाली को ठीक कराने के लिए न तो क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह आगे आई और न ही विभागीय अधिकारी।

ये है स्थिति--

-सीएचसी पर आक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। केवल एक सिलेंडर है, जबकि दूसरा खाली पड़ा है।

-लैब में लगा सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) मशीन दो वर्षों से खराब है। इसको चलाने के लिए सीबीटी, पावर कंट्रोलर व अर्थिंग की जरूरत है।

-जांच के नाम पर केवल एचआइवी, मलेरिया व टाइफाइड की व्यवस्था है, वह भी नार्मल। लैब में टाइफाइड व मलेरिया किट नहीं है।

-केमिकल के अभाव में बायोकेमेस्ट्री मशीन शोपीस बनी हुई है।

-एनएच-24 के किनारे यह अस्पताल मौजूद है, लेकिन सड़क हादसे में जख्मी होने वाले लोगों का भी यहां उपचार नहीं हो पाता।

-एक्सरे मशीन छह माह से खराब पड़ा है। केंद्र पर बिजली की वायरिग भी ठीक नहीं है। कहीं बोर्ड उखड़े हैं, तो कहीं तार गिरे हुए पड़े हैं।

-शौचालय का दरवाजा भी टूटा है। वर्षों से अस्पताल की बाउंड्रीवाल गिरी है। रंगरोगन भी नहीं हुआ है।

-ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाने को विवश हैं। प्रसव की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

-अस्पताल में जगह-जगह दीवारें फट गई हैं। खिड़की के शीशे भी टूट गए हैं।

-पेयजल के लिए मात्र एक हैंडपंप है। अस्पताल के पीछे झाड़-झंखाड़ उग गए हैं।

-------

अस्पताल एक नजर में..

-चिकित्साधिकारी पद छह, तैनात एक।

-स्टाफ नर्स पद तीन, तैनात एक।

-लैब टेक्नीशियन पद तीन, तैनात एक।

-एक्सरे टेक्नीशियन पद एक, पद खाली।

-डेंटल चिकित्सक पद एक, तैनाती एक।

-फार्मासिस्ट पद तीन, तैनात दो।

-डार्क रूम सहायक पद एक, तैनाती है।

-वार्ड ब्वाय पद तीन, पद खाली।

-वार्ड आया पद तीन, पद खाली।

--------- उच्चाधिकारियों को कराया गया है अवगत

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमित होने के कारण मैं चार्ज पर हूं। यहां की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

डा. आनंद कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी बरुइन।

chat bot
आपका साथी