गीता प्रेस के संस्थापक की मनी जयंती

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : गायत्री परिवार की बैठक सिधौना स्थित रामबली ¨सह के आवास पर गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 05:56 PM (IST)
गीता प्रेस के संस्थापक की मनी जयंती
गीता प्रेस के संस्थापक की मनी जयंती

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : गायत्री परिवार की बैठक सिधौना स्थित रामबली ¨सह के आवास पर गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार की जयंती मनाई गई। रामबली ¨सह ने कहा कि भारतीय अध्यात्मिक जगत पर हनुमान पसाद पोद्दार नाम का एक ऐसा सूरज उदय हुआ जिसकी वजह से देश के घर-घर में गीता, रामायण, वेद और पुराण जैसे ग्रंथ पहुंचे सके। आज'गीता प्रेस गोरखपुर'का नाम किसी भी भारतीय के लिए अनजान नहीं है। रामजी ¨सह बागी ने बताया कि  प्रचार-प्रसार से दूर रहकर एक अ¨कचन सेवक और निष्काम कर्मयोगी की तरह पोद्दार ने ¨हदू संस्कृति की मान्यताओं को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दिया है। इस मौके पर शर्मा प्रसाद, रवीन्द्र यादव, शिवाजी मिश्र, चन्द्रपति यादव, राजाराम, सिद्धनाथ प्रजापति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी