धूम से मना बसंत पंचमी का पर्व, पूजी गईं मां सरस्वती

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बसंत पंचमी का पर्व सोमवार को पूरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 09:14 PM (IST)
धूम से मना बसंत पंचमी का पर्व, पूजी गईं मां सरस्वती
धूम से मना बसंत पंचमी का पर्व, पूजी गईं मां सरस्वती

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बसंत पंचमी का पर्व सोमवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। स्कूल, कालेज एवं शैक्षणिक संस्थानों में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी की अराधना की गई। विद्यार्थियों ने मां वीणावादिनी से विद्या का वर मांगा। गली-मोहल्लों में भी युवकों ने पंडाल सजा कर मां सरस्वती की पूजा की। ग्रामीण क्षेत्रों में जौ की बालियां आग में भून कर लोगों ने उसका नेवान किया। साथ ही गांव में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया।

शहर के विभिन्न मोहल्लों में मां सरस्वती की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई थी। सुबह से ही श्रद्धालु पंडालों में पहुंचने लगे थे। पूजन-अर्चन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस दौरान प्रशिक्षण संस्थानों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने एक -दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। धर्मागतपुर : बड़ागांव खडौरा, खुदा बकसपुर, सुल्तानपुर, जलालाबाद आदि गांव व आरके पब्लिक एकेडमी बद्धूपुर, न्यू ऐरा स्कूल बद्धूपुर, कल्पनाथ इंटर कालेज छतरमा, अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद, न्यू मॉडर्न चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जलालाबाद, ओम मां आदिशक्ति केवी पब्लिक स्कूल देवा, रामधारी राय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देवा, आर्या चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल खुदा बख्शपुर, मां शारदा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जलालाबाद आदि विद्यालय व गांव में बसंत पंचमी सरस्वती पूजन धूमधाम से मनाया गया।श्री विक्रमा चौबे संस्कृत महाविद्यालय देवा एवं रामचंदर बदन आदर्श पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर पर सरस्वती पूजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर रामविलास यादव अशोक यादव रवि शंकर पांडे शिव शंकर गुप्ता प्रमोद चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

देवकली : भितरी, जेवल, सगरा, देवकली, पियरी, बासूचक, धुवार्जुन, पहाडपुर, रामपुरमाझां, नारीपचदेवरा, मुडियार,मठखन्ना, दुवेथा, चकेरी, देवचंदपुर, बासूपुर, नसीरपुर, महीचा, मोधिया आदि स्थानो पर पूजन अर्चन किया गय। रेवतीपुर : क्षेत्र के तिलवां, गोपालपुर, नगदिलपुर, हसनपुरा, नवली, उतरौली त्रिलोकपुर आदि गांवो मां सरस्वती की स्थापना पर लोगों ने पूजन-अर्चन किया।

शिक्षण संस्थानों में हुई पूजा

शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा भव्य ढंग से की गई। गोराबाजार स्थित छोटा महादेवा में रैनबो पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की पूजा की गई। इसके अलावा एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, चंद्रावली शिक्षा निकेतन, तूलिका पब्लिक स्कूल, अल्टरनेट स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सदर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामसभा सोंहरिया, भटौली, चाहरन चट्टी एव विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर के सुखदेव पुर गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजय मिश्र, संतोष यादव, हरिहर यादव, रंग नाथ दुबे, प्रमोद पांडेय, राजेंद्र याद, सुनील ¨सह, मनोज यादव, अजय यादव, संदीप श्रीवास्तव, ¨टकू यादव, अमित मिश्रा प्रधान, सुरेंद्र यादव, आनन्द मिश्र, प्यारे लाल गुप्ता आदि थे।

मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में युवकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया। इसको लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तरह से उदासीन नजर आया। नगर में शाहनिन्दा, दक्षिण मोहल्ला, कोट, शैवटोला, तिवारीटोला, चौक आदि मुहल्लों के अलावा तिवारीपुर, बैजलपुर, हरिहरपुर, सेमरा, बच्छलपुर, अहिरौली, तमलपुरा आदि गांवों में सरस्वती पूजन की धूम रही। बसंत पंचमी के साथ ही लोगों ने होली का आगाज भी किया।

भांवरकोल : इस मौके पर कुंडेसर, शेरपुर, फखनपुरा, भांवरकोल, वीरपुर, सुखडेहरा, खरडीहा, लोचाइन, बढ़नपुरा सहित अधिकतर गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया।

लौवाडीह : लौवाडीह जोगामुसाहिब, मलिकपुरा, चांदपुर, अवथही, सोनाड़ी, अमरूपुर सहित अन्य गांव में पंडालों में मूर्ति स्थापित की गई है।

chat bot
आपका साथी