सीडीओ ने की आवास व शौचालय की जांच

जमानियां (गाजीपुर) ब्लॉक अंतर्गत कसेरा पोखरा गांव के वनवासी बस्ती में सोमवार को शौचालय और आवास की जांच करने सीडीओ हरिकेश चौरसिया पहुंच गए ।उन्होंने निर्माणाधीन शौचालयों और आवास को देखा। ग्राम विकास अधिकारी को शौचालय और आवास मानक के अनुसार बनाने तथा कार्य में तेजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:18 AM (IST)
सीडीओ ने की आवास व शौचालय की जांच
सीडीओ ने की आवास व शौचालय की जांच

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : ब्लाक अंतर्गत कसेरा पोखरा गांव के वनवासी बस्ती में सोमवार को सीडीओ हरिकेश चौरसिया शौचालय और आवास की जांच करने पहुंच गए। उन्होंने निर्माणाधीन शौचालयों और आवास को देखा। ग्राम विकास अधिकारी को शौचालय और आवास मानक के अनुसार बनाने तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद ब्लाक कार्यालय में पहुंचे सीडीओ ने एडीओ पंचायत और ग्राम सचिवों से ग्राम वार शौचालयों की जानकारी ली। निर्देश दिया कि अधूरे शौचालयों को जल्द पूर्ण किया जाय। सीडीओ के ब्लाक में अचानक पहुंचने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने बताया कि सबका साथ सबका विकास के तहत वनवासियों को पक्का मकान व शौचालय बनाकर सरकार उनको मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी दिशा में हम लोग तेजी से कार्य कर रहे हैं कि जनपद के वनवासी और मलिन बस्तियों को सरकार के मंशा के अनुरूप विकसित किया जाय। प्रयास यह है कि कोई भी वनवासी पक्का मकान व शौचालय से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी