1200 लीटर क्षमता की पानी टंकी का सीडीओ ने किया लोकार्पण

रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर गांव में विश्व बैंक सहायतार्थ नीर निर्मल परियोजना के तहत 1200 लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने शिलापट्ट का अनावरण का लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:50 AM (IST)
1200 लीटर क्षमता की पानी टंकी का सीडीओ ने किया लोकार्पण
1200 लीटर क्षमता की पानी टंकी का सीडीओ ने किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर गांव में विश्व बैंक सहायतार्थ नीर निर्मल परियोजना के तहत 1200 लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने शिलापट्ट का अनावरण का लोकार्पण किया। इसका निर्माण छह करोड़ 62 लाख 75 हजार की लागत से हुआ है। इससे क्षेत्र के छह गांव मेदिनीपुर, ताड़ीघाट, बवाड़ा, भिक्खीचौरा, सुजानपुर व रमवल के हजारों घरों में पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई। विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए 46 हजार 686 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसके तहत इस टंकी का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलानी होगी। तब जाकर यह परियोजना को उसके सफलता के मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। शुद्ध पेयजल की जरूरत हम बाजार से नहीं पूरा कर सकते हैं। जलनिगम निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे जनपद के 212 ग्राम पंचायतें इस योजना के तहत आती हैं। विश्व बैंक के सहायतार्थ बैच वन में 25 योजनाओं का निर्माण हो चुका है। बैच टू के तहत 47 योजनाओं का निर्माण जारी है। गंगा किनारे स्थित गांव का भूगर्भ जल दूषित हो चुका है। इस कारण सरकार व विश्व बैंक के सहायतार्थ नीर निर्मल परियोजना के तहत लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लोग निरोग रहें। ग्राम प्रधान दीपक सिंह ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय, जलनिगम तृतीय के सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता सत्यप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, अरविद सिंह, हलधर पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी