भाजपा कार्यकर्ता नहीं हो सकते धरना देने वाले

मगई नदी में मछली माफिया द्वारा लगाए गए जाल को हटवाने व मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े धरनारत किसान उस समय आहत हो गए जब पंचायती राज्य एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी उनसे बिना मिले उसी रास्ते से निकल गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:43 PM (IST)
भाजपा कार्यकर्ता नहीं हो सकते धरना देने वाले
भाजपा कार्यकर्ता नहीं हो सकते धरना देने वाले

जासं,लौवाडीह : मगई नदी में मछली माफिया द्वारा लगाए गए जाल को हटवाने व मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े धरनारत किसान उस समय आहत हो गए, जब पंचायती राज्य एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी उनसे बिना मिले उसी रास्ते से निकल गए। ऊपर से मंत्री के इस बयान 'धरना दे रहे लोग भाजपा कार्यकर्ता हो ही नहीं सकते' से किसान हतप्रभ हैं। लट्ठूडीह में भारतीय जनता पार्टी संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहा बेमियादी अनशन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। आंदोलन में लगातार क्षेत्रीय किसानों का समर्थन मिल रहा है।

मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के सामने धरनारत किसानों से संबंधित यह सवाल उठाया गया। संयोजक राजेश राय बागी ने कहा कि किसानों की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद कोई सक्षम अधिकारी आंदोलन स्थल पर नहीं आ रहा है।

chat bot
आपका साथी