भीम आर्मी ने जताया आक्रोश

मनिहारी (गाजीपुर): भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 07:21 PM (IST)
भीम आर्मी ने जताया आक्रोश
भीम आर्मी ने जताया आक्रोश

मनिहारी (गाजीपुर): भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। इसके विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्यों ने मंगलवार को शाहपुर शमशेर गांव में प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान तत्काल रिहा कराने की मांग की गई। गोरखपुर मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद्र भारतीय ने कहा कि चंद्रशेखर बीते 15 मार्च को जंतर-मंतर दिल्ली में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा करते हुए रहे थे। इसी दौरान उनको गिरफ्तार कर लिया गया। आशुतोष बंधन, विनय सागर, गोरखनाथ बौद्ध, विजय कुमार, वीरेंद्र भारतीय आदि थे। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव ने की। (जासं)

----

चारा के अभाव में चार और पशुओं की मौत

कासिमाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के बड़ौरा गांव स्थित अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में चारा के अभाव में मंगलवार को भी चार पशुओं की मौत हो गई। यहां पर सप्ताह भर में 21 पशुओं की मौत हो चुकी है। चारा व इलाज के अभाव में पशुओं की दशा दयनीय हो चुकी है। प्रतिदिन तीन-चार पशुओं की मौत हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन ठोस उपाय नहीं कर रहा है। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि कई पशुओं को खुरपका बीमारी हो गई है। इसके चलते उनकी मौत हो रही है। (जासं) -----

10 वाहनों का चालान

मौधा (गाजीपुर) : आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की चेकिग को लेकर प्रशासन सख्त है। मंगलवार को 10 बाइकों का चालान व चार वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई। मौधा चौकी इंचार्ज अशोक गुप्ता ने बताया कि सभी लोग वाहनों का कागजात साथ लेकर चलें। (जासं)

----

बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन

नंदगंज (गाजीपुर) : विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार को स्थानीय बाजार में चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान 10 बड़े बकायदारों का समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। 20 बड़े बकायदारों की बत्ती गुल करने के साथ ही पांच लोगों का मीटर लगाया गया। उपखंड अधिकारी नंदगंज अमित कुमार, अवर अभियंता रमेश कुमार, एसएसओ रामधन, मनीष सिंह, रामचरन यादव आदि थे। (जासं) ---

खाद्य सुरक्षा टीम ने कई जगहों पर की छापेमारी

गाजीपुर : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को चोचकपुर मोड़ पर दुकानों से खोवा व रसगुल्ला का नमूना लिया। टीम ने सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। दो अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर बिना बैच नंबर का विक्रय हो रहा पापड़ व नमकीन का नमूना संकलित कर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया। इसके बाद हंसराजपुर बाजार में दो दुकानों का निरीक्षण कर सुधार के लिए नोटिस जारी किया। टीम में अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, गोपाल चंद, अवधेश आदि थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी