98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाहफैज के अवनील सिंह ने किया टाप

जागरण संवाददाता गाजीपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:15 PM (IST)
98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाहफैज के अवनील सिंह ने किया टाप
98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाहफैज के अवनील सिंह ने किया टाप

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। शाहफैज स्कूल के अवनील सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में टाप किया। वहीं 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चार बच्चे शाश्वत सिंह व पूजा साहू शाहफैज, सृष्टि यादव सन फ्लावर कांवेन्ट स्कूल नंदगंज और विकास मौर्य सनसाइन स्कूल जमानियां संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर रहे तबरेज अली एमजेआरपी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अपना परीक्षाफल देख सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकतर विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शाहफैज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। सफल बच्चों ने मिठाई बांट कर मुंह मीठा कराया। बिना परीक्षा के ही कक्षा नौ में प्राप्त अंकों के आधार पर सभी बच्चों को प्रमोट किया गया है।

हर बार की तरह इस बार भी शाहफैज स्कूल के बच्चे सबसे बेहतर करने में सफल रहे हैं। अवनील सिंह, शाश्वत सिंह व पूजा साहू के अलावा समृद्धि सिंह ने 95.8, मो. आसिफ खां 95.6, विवेक सिंह 95.6, कनीज फातिमा 95.6 व रिया सिंह ने 95.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत था। निदेशक नदीम अदहमी ने सभी बच्चों को शुभकामना दी है। रामदूत इंटरनेशनल स्कूल मिश्रवलियां रौजा की रिया अग्रवाल 91.2, आराध्या 91, ऋषभ कुमार 90.8 और अक्षिता आनंदा 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल को रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। शम्स नेशनल स्कूल धावां शरीफ के शिवानंद यादव 91 व सइदा मरियम ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।

---

माउंट लिट्रा जी स्कूल का परीक्षाफल शतप्रतिशत

गाजीपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल का परीक्षाफल शतप्रतिश रहा। यहां के अभिषेक ने 95.2, अभ्युदय राय ने 95, उत्सव राय ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की खिजरा नदीम ने 94.6 व अंकिता कुमारी ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल का रिजल्ट 89 फीसद रहा। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, जगदीशपुरम का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तबरेज अली 97.40 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर पुनीत कुमार राय और प्रशांत कुमार ने 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 16 रही। विद्यालय में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कुल 36 है। आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर के गोविद जी राय ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रबंधक सूर्यप्रकाश राय ने मिठाई खिलाकर सफल बच्चों को बधाई दी।

नंदगंज : सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के बच्चों का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा एवं इस विद्यालय के 20 बच्चों ने 90त्‍‌न से ज्यादा अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉप किया। कॉमर्स ग्रुप की छात्रा सृष्टि यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम तथा साइंस ग्रुप की छात्रा जागृति यादव एवं आकांक्षा कुमारी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आराधना सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज के संदेश यादव 95.6 प्रतिशत, अभिनव दुबे 94.6 प्रतिशत, सत्यप्रकाश गौतम व ऋतु बिद 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ---- विज्ञान वर्ग में विकास तो वाणिज्य में श्रेया बनीं टाप

जमानियां : कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग में विकास मौर्य ने 97.60 प्रतिशत पाकर प्रथम व वाणिज्य वर्ग में श्रेया जायसवाल ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा विज्ञान वर्ग में काजल मौर्य 96.20, राजू सिंह 96, अनुराग कुमार 95.60 प्रतिशत, सृष्टि सिंह 95.40, वंशीधर यादव ने 95.20 प्रतिशत अर्जित किया है। जमानियां तहसील स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के साहिल सिंह 96, सोनम राय 95.4, तृप्ति तिवारी 94, ज्योति यादव 93.6, अमीषा यादव 92.8 व लालू सिंह यादव ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दिलदारनगर : क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल के प्रांशु जायसवाल 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर टापर रहे। वहीं जाबिर खां 91.8 दूसरे तो निकहत परवीन 91.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

----- सनबीम महाराजगंज का भी बेहतर प्रदर्शन

- सनबीम स्कूल महाराजगंज के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। उज्ज्वल प्रताप सिंह, भव्या मिश्रा व सान्या राय 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।

वहीं गुरुप्रीत सिंह, अमल गुप्ता व असितांग कुमार सिंह 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और सूर्य प्रताप सिंह, निलेश गुप्ता व हर्ष कुमार सिंह 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा आशुतोष उपाध्याय 95 प्रतिशत, भव्या मिश्रा 95.8 प्रतिशत, अंजली यादव 95 प्रतिशत, शिखा जायसवाल 94.8 प्रतिशत, कामर्स -सूर्य प्रताप सिंह 95.4 प्रतिशत, निलेश गुप्ता 95.4 प्रतिशत,

------- वेद का शत-प्रतिशत परिणाम

सैदपुर : क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को शत प्रतिशत परिणाम दिया है। अभिषेक यादव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। वहीं बायो ग्रुप की अंजली यादव को 89 प्रतिशत, कॉमर्स के शिवम सिंह को 88 प्रतिशत, कॉमर्स की ही मुस्कान जायसवाल को 87.8 प्रतिशत व बायो के पुनीत

गुप्ता को 86 प्रतिशत अंक हासिल हुए। लालसा इंटरनेशन स्कूल रायपुर जखनियां की मानसी सिंह 93 प्रतिशत, श्रद्धा यादव 92.5 प्रतिशत, शिखा यादव 92 प्रतिशत, साक्षी सिंह 91 प्रतिशत व अतुल यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रबंधक अजय यादव ने बच्चों को शुभकामना दी।

chat bot
आपका साथी