सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता गाजीपुर एआरटीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:07 PM (IST)
सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : एआरटीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान

चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू व

एआरटीओ राम सिंह ने चालकों से कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएगा। गलत तरीके से ओवरटेकिग या फिर रांग साइड वाहन नहीं चलाकर सुरक्षित गाड़ी चलाएं।

एआरटीओ ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। उधर, जिला यातायात पुलिस प्रभारी भंवर सिंह ने प्राइवेट व रोडवेज बस में चेकिग की। बिना मास्क लगाए दो चालकों का चालान किया। उन्हें शासन की गाइड लाइन का पालन कर वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि घर पर परिवार आपके सुरक्षित वापस लौटने का इंतजार कर रहा है, ऐसे में यह जरूरी है कि आप सड़क सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करें। आह्वान किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने से बचें और हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलेगा।

इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह, शिशिर चंद्र श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, विनय, कन्हैया, अम्बिका, आरआई संतोष पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी