अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से

जागरण संवाददाता गाजीपुर अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो रही है। इसकी उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। इसकी सूचना सभी परीक्षा केंद्रों को दी जा चुकी है। इसका वितरण दो दिनों बाद शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को प्रश्नपत्र भी जिले में आ जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:08 PM (IST)
अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से
अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो रही है। इसकी उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। इसकी सूचना सभी परीक्षा केंद्रों को दी जा चुकी है। इसका वितरण जल्द शुरू हो जाएगा।

वर्ष 2019-20 में कुल 4004 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किए हैं। इसमें 2035 छात्र एवं 1969 छात्राएं शामिल हैं। उनकी परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही जो पांच मार्च तक चलेगी। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी उत्तर पुस्तिकाएं बुधवार तक नहीं आने से परीक्षा केंद्रों के संचालकों की बेचैनी बढ़ रही थी। उनका मानना था कि अगर उत्तर पुस्तिकाएं आने में देर होंगी तो उनके वितरण में समस्या आ सकती है लेकिन गुरुवार को उनके आने से इस समस्या का भी हल हो गया। अब उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इसका टाइम टेबल पहले ही आ चुका है। ---

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। फिलहाल वे प्रश्न पत्र लेने बोर्ड कार्यालय आए हुए हैं। 23 फरवरी को मीटिग कर उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी