शिविर लगाकर वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन को लिए गए आवेदन

ह्वश्च ठ्ठद्ग2ह्य, द्दड्ड5द्बश्चह्वह्म, द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य, न्श्चश्चद्यद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्लड्डद्मद्गठ्ठ, द्घश्रह्म ह्रद्यस्त्र न्द्दद्ग ड्डठ्ठस्त्र ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द क्कद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ, ढ्ड4 श्चह्वह्लह्लद्बठ्ठद्द ष्ड्डद्वश्च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:17 PM (IST)
शिविर लगाकर वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन को लिए गए आवेदन
शिविर लगाकर वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन को लिए गए आवेदन

जासं, गाजीपुर : मुहम्मदाबाद व रेवतीपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को आयोजित मेगा पेंशन शिविर में वृद्धा, दिव्यांग व निराश्रित विधवा पेंशन के पात्रों के आवेदन फार्म जमा किए गए। इसके लिए कई काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटरों पर संबंधित गांवों के सचिव, लेखपाल के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी।

मुहम्मदाबाद : ब्लाक परिसर में 43 वृद्धा, 17 विधवा, पांच दिव्यांग पेंशन के आवेदन फार्म जमा किए गए। शिविर का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र राय ने किया। उपजिलाधिकारी रमेश यादव, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ला, एडीओ समाज कल्याण अजय कुमार ¨सह, ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार राय आदि थे। रेवतीपुर : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित शिविर में आवेदनकर्ताओं की भीड़ लगी रही। आवेदन फार्म संबंधित काउंटर पर जमा किए गए। तहसीलदार विराग पांडेय ने बताया शिविर में विकलांग के 30, विधवा के 71 एवं वृद्धा के 140 आवेदन जमा हुए। ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, बीडीओ हरि नरायन, सीडीपीओ माधुरी ¨सह, कानूनगो भोला राय, लेखपाल करुणा कांत शुक्ला, संतोष तिवारी, अशोक राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी