निलंबित लेखपालों को बहाल करने के लिए उठाई ंआवाज

लंबित मांगों को लेकर लेखपाल संघ के सदस्यों ने बुधवार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:45 PM (IST)
निलंबित लेखपालों को बहाल करने के लिए उठाई ंआवाज
निलंबित लेखपालों को बहाल करने के लिए उठाई ंआवाज

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : लंबित मांगों को लेकर लेखपाल संघ के सदस्यों ने बुधवार को तहसील परिसर में दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा। धरना स्थल से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर एसडीएम राजेश गुप्ता पत्रक कर मांगों को पूरा कराने की मांग की। चेताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतोष राय ने कहा कि लेखपालों को आफिस से संबंद्ध करने, अधिष्ठान व प्रभारी को हटाए जाने के संबंध में लंबित मामले का निस्तारण करने, निलंबित लेखपालों को तत्काल बहाल करने एवं उनके विरुद्ध अन्य कार्रवाई समाप्त करने की मांग की। कहा कि लेखपालों का स्थायीकरण किया जाए। भूतपूर्व सैनिकों का वेतन विसंगति दूर होना चाहिए। पंचायत चुनाव में बूथ निर्माण की धनराशि का भुगतान कराया जाए। लेखपालों के लिए तहसील मुख्यालय पर पानी व बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि इन मांगों को लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार लगाए, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला। मांगें की हीलाहवाली होने पर आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा। दीपक यादव, प्रवीण कुमार, अरुणेंद्र कन्नौजिया, प्रियंका कुमारी, अपर्णा राय, रमिता, श्वेता आदि थीं।

chat bot
आपका साथी