पांच अगस्त को मनाया जाएगा 'अन्न महोत्सव''

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले में पांच अगस्त को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:08 PM (IST)
पांच अगस्त को मनाया जाएगा 'अन्न महोत्सव''
पांच अगस्त को मनाया जाएगा 'अन्न महोत्सव''

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले में पांच अगस्त को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। बैठक कर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस दिन से प्रारंभ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण के लिए आवंटित खाद्यान्न की उठान प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर ली जाए। इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया कि इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर बैनर बनवाकर कोटे की दुकानों पर प्रदर्शित किया जाए।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि अन्न महोत्सव के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जो पहली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हैं। बताया कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वहां उपस्थित आम जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, वह इस प्रसारण को देख सकेंगे। जनपद में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शासन की तरफ से 60 हजार बैग प्राप्त हो चुके हैं। उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से सभी कोटे की दुकानों पर बैग वितरण कराने का निर्देश दिया। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किग्रा के हिसाब से निश्शुल्क राशन वितरित किया जाएगा। राशन के साथ ही एक बैग भी प्रत्येक कार्डधारक को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैग पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंकित होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगी होगी। 'अन्न महोत्सव'' के दिन जनपद के प्रतिनिधि कोटे की दुकानों पर पहुंचकर राशन वितरण करवाएंगे। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी