साथी की हत्या से नाराज व्यापारियों ने शव रख लगाया जाम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर के मारकीनगंज निवासी सराफा व्यापारी सुशील वर्मा की हत्या स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:12 PM (IST)
साथी की हत्या से नाराज व्यापारियों ने शव रख लगाया जाम
साथी की हत्या से नाराज व्यापारियों ने शव रख लगाया जाम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर के मारकीनगंज निवासी सराफा व्यापारी सुशील वर्मा की हत्या से नाराज व्यापारी श्मशान घाट के पास शव रखकर शनिवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे रास्ता जाम कर दिए। उनकी मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही पत्नी को नौकरी व हत्यारों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी हो। जानकारी होने पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत अधिकारियों के साथ पहुंचीं एक लाख रुपये अपने पास से, पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और पत्नी को नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया तो उनके बाद पहुंचे एमएलसी विशाल ¨सह चंचल ने सख्त कार्रवाई, पूरे मामले से सीएम को अवगत कराने सहित अन्य मार्गो के लिए प्रयास का भरोसा दिलाया। डेढ़ बजे जाकर जाम समाप्त हुआ।

व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के चलते कुछ सालों से सराफा व्यापारियों के साथ लूट व हत्या की घटनाएं बंद थीं मगर वर्तमान में उनकी निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बढ़ गए। जिस तरीके से शहर के अंदर बदमाशों ने घुसकर सुशील की हत्या कर 15 लाख के आभूषण लूट लिए, इससे तो यही लगता है कि उनके अंदर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। चेताया कि घटना अगर 48 घंटे के भीतर खुलासा नहीं किया गया और सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

सराफा व्यापारी सुशील वर्मा की हत्या से नाराज सराफा व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक यशवीर ¨सह से मिला। व्यापारियों ने मांग की कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही हत्यारों की जल्द से गिरफ्तारी की जाए नहीं तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। एसपी ने भरोसा दिया कि हत्यारे जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दिनेश वर्मा, संतोष वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, अनूप वर्मा, विजय वर्मा, जवाहर लाल वर्मा, आशीष वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी