प्रेरणा पोर्टल पर सभी बच्चों का होगा पंजीकरण

बेसिक शिक्षा के तहत कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में शनिवार ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:34 PM (IST)
प्रेरणा पोर्टल पर सभी बच्चों का होगा पंजीकरण
प्रेरणा पोर्टल पर सभी बच्चों का होगा पंजीकरण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बेसिक शिक्षा के तहत कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में शनिवार को बीएसए हेमंत राव ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के साथ गूगल मीट किया। इसमें नामांकन के सापेक्ष प्रेरणा पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से सभी प्रकार की धनराशि संबंधित के खाते में प्रेषित की जानी है।

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता, पिता, अभिभावकों को विभागीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को एक्टिव रखने तथा आधार से लिक कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ प्रधानाध्यापकों को प्रभावी निर्देश प्रदान करें एवं प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराएं। आधार कार्ड धारक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का सहमति पत्र ब्लाक संसाधन पर संकलित कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। जनपद व ब्लाक स्तर पर प्राप्त सभी पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण कराने का निर्देश दिया गया। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स पर अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराने एवं प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग शौचालय को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण कराने तथा जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। ब्लाक टास्क फोर्स के सभी सदस्यों, एसआरजी, एआरटी व डायट मेंटर को प्रभावी निरीक्षण कर आख्या प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में व्यक्तिगत सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए प्रभावी कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी