जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना

स्थानीय तहसील परिसर में स्थित शासकीय भवन में उप निबंधक कार्यालय खोलने की मांग को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोमवार को 96वें दिन भी तहसील कार्यालय के सामने पर धरने पर बैठे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:04 PM (IST)
जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना
जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय तहसील परिसर में स्थित शासकीय भवन में उप निबंधक कार्यालय खोलने की मांग को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोमवार को 96वें दिन भी तहसील कार्यालय के सामने पर धरने पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं का क्रमिक धरना प्रदर्शन लगातार तीन महीने से चल रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने चेताया कि मांगें पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन पर विचार करेंगे। अधिवक्ता दो अगस्त से अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने न्यायालय में भी याचिका दायर की है। संजय तिवारी ने बताया कि अब अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय पर ही भरोसा है। अधिवक्ता उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन में सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश तिवारी, जय प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, सुब्बा चौहान, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर पांडेय, अनुज पांडेय, कन्हैया यादव व योगेंद्र यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी