शौचालय निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जासं जमानियां (गाजीपुर) वाराणसी मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त श्रीनिवास मिश्र मंगलवार को दोपहर स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर धमक गए। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बीडीओ हरिनारायन से मनरेगा में कराए गए विकास कार्यों तथा शौचालयों की जानकारी ली। लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय न बनने पर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:56 PM (IST)
शौचालय निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
शौचालय निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : वाराणसी मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त श्रीनिवास मिश्र मंगलवार को दोपहर स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर धमक गए। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बीडीओ हरिनारायन से मनरेगा में कराए गए विकास कार्यों तथा शौचालयों की जानकारी ली। लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय न बनने पर नाराजगी जताई। कहा कि अधूरे शौचालयों को जल्द ही पूर्ण नहीं कराया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्राम सभाओं में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। चेताया कि वित्तीय वर्ष में अधूरे पड़े सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। एडीओ पंचायत प्रेमप्रकाश दुबे, मनोज यादव, रामनयन, जयप्रकाश पांडे, मनोज कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी