प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:21 PM (IST)
प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई
प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

जासं, गाजीपुर : नान प्रैक्टि¨सग एलाउंस लेने के बाद भी सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर शासन गंभीर हो चुका है। ऐसे डाक्टरों को चिह्नित करने के साथ कार्रवाई का दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इस निर्देश से स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने टीम गठित कर छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी है।

जनपद में 12 सामुदायिक, पांच प्राथमिक व 56 न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ एक जिला व महिला अस्पताल संचालित है। यहां तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या भी पर्याप्त है। इसके बाद भी लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए निजी अस्पतालों व अन्य जनपदों का चक्कर लगाना पड़ता है। वजह, इन केंद्रों पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी निजी प्रैक्टिस में ज्यादा समय देते हैं, जबकि सरकार की ओर से उन्हें प्रतिमाह वेतन के साथ नान प्रैक्टि¨सग एलाउंस (एनपीए) के रूप में लगभग नौ हजार रुपये मिलते हैं। तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. पद्माकर ¨सह ने सीएमओ को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सभी डाक्टरों से निजी प्रैक्टिस नहीं करने के लिए शपथ-पत्र भी लिया जाए। शपथ- पत्र नहीं भरने वाले चिकित्सकों का वेतन भी रोका जाएगा। इस संबंध में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सकों को चिह्नित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी