अनुपस्थित 99 कर्मियों को रोका वेतन, नोटिस

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन में लगे पीठासीन मतदान अधिकरी प्रथम मतदान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:02 PM (IST)
अनुपस्थित 99 कर्मियों को रोका वेतन, नोटिस
अनुपस्थित 99 कर्मियों को रोका वेतन, नोटिस

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन में लगे पीठासीन, मतदान अधिकरी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में रविवार को दो पालियों में हुआ। इस दौरान दोनों पालियों में अनुपस्थित कुल 99 कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया और उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग तथा बराबर सैनिटाइजेशन करने को कहा गया।

प्रथम पाली में पूर्वांह 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक 1948 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी 14, प्रथम मतदान अधिकारी 10, द्वितीय मतदान अधिकरी 06, तृतीय मतदान अधिकारी 12 कुल-42 कार्मिक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अपरान्ह दो बजे से सायं पांच बजे तक 1948 कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें जिसमें पीठासीन अधिकारी 17, प्रथम मतदान अधिकारी 21, द्वितीय मतदान अधिकरी 13, तृतीय मतदान अधिकारी 06 कुल- 57 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी