जनपद में बढ़े 91 बूथ व घटे चार पोलिग सेंटर

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:45 PM (IST)
जनपद में बढ़े 91 बूथ व घटे चार पोलिग सेंटर
जनपद में बढ़े 91 बूथ व घटे चार पोलिग सेंटर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पुनरीक्षण की तिथि को बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दिया गया है। यह तिथि पहले 30 नवंबर तक निर्धारित की गई थी। अब विधान सभा मतदाता सूची में एक जनवरी 2022 को अर्हता पूरी कर पहली बार मतदाता बनने के इच्छुक आवेदक के साथ नाम संशोधन आदि का आवेदन इस तिथि तक कर सकते हैं।

जनपद में अब मतदाता 3040 बूथों पर अपना मतदान करेंगे, जबकि यह संख्या पहले 2949 ही थी। वहीं पोलिग सेंटर की संख्या घट कर 1616 हो गई है। जो पहले 1620 थी। प्रदेश में निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों में भी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनावी जंग में मैदान मारने के लिए जुगत लगा रही हैं। वहीं जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी तहसीलों के 3040 बूथों पर मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन सभी बूथों पर बीएलओ, अभिहित व सुपरवाइजर अपने स्तर पर कार्य को कर रहे हैं। जनपद के सभी सातों विधान सभा में बूथों व पोलिग सेंटरों की वर्तमान स्थित अब यह हो गई है। जनपद में 91 बूथों की संख्या बढ़ी है, वहीं पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन होने से पोलिग सेंटर की संख्या चार कम हो गई है। ---

विधानसभावार बूथों की संख्या

जखनियां 466

सैदपुर 426

सदर 375

जंगीपुर 402

जहूराबाद 456

मुहम्मदाबाद 477

जमानियां 438

chat bot
आपका साथी