574 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सैदपुर डीएलएड (बीटीसी) 2017 एवं 2018 बैच के तृतीय सेमेस्टर के बैक पेपर व अनुतीर्ण छात्रों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:05 PM (IST)
574 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
574 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सैदपुर : डीएलएड (बीटीसी) 2017 एवं 2018 बैच के तृतीय सेमेस्टर के बैक पेपर व अनुतीर्ण छात्रों की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान व अलोक कुमार ने इंटर कालेज खालिसपुर व सुभाष इंटर कालेज फतेउल्लाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिला। डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि तीन पालियों में कुल 574 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

डीएलएड 2021 के लिए काउंसिलिग शुरू

सैदपुर (गाजीपुर) : डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए काउंसिलिग प्रारंभ हो चुकी है। डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि काउंसिलिग के दौरान अभिलेखीय जांच के लिए डा. अनामिका को प्रभारी बनाया गया है। डा. सर्वेश राय एवं आलोक कुमार को जांच सदस्य बनाया गया है। आनलाइन आवेदन करने वाले सभी प्रशिक्षओं के समस्त अभिलेखों के जांच के बाद प्रवेश होगा।

chat bot
आपका साथी