एक दूजे के हुए 560 जोड़े, गूंजते रहे मंगल गीत

गाजीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 110 में 57 जोड़े फर्जी निकले। हैरत वाली बात तो यह है कि इतनी बड़ी संख्या सिर्फ मनिहारी ब्लाक की है। इसमें भी एक ही गांव बीबीपुर के 11 जोड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:04 AM (IST)
एक दूजे के हुए 560 जोड़े, गूंजते रहे मंगल गीत
एक दूजे के हुए 560 जोड़े, गूंजते रहे मंगल गीत

जासं, गाजीपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 11 ब्लाक क्षेत्रों के नौ जगहों पर आयोजित समारोह में 560 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान सभी विवाह पंडाल मांगलिक गीतों से गूंज उठे तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। 548 हिदू जोड़ों का हिदू रीति रिवाज से व 12 मुस्लिम जोड़ों को मौलवी द्वारा निकाह पढ़ाकर शादी सम्पन्न कराई गई। सदर ब्लाक में उपस्थित प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने 52 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही प्रमाणपत्र व उपहार भी भेंट किया। प्रभारी मंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उप्र की बेटियों को अपनी बेटी मानकर सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ किया। यह बहुत ही पुनीत कार्य है। शासन की ओर से एक शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इसमें 35 हजार लड़की के खाते में, 10 हजार रुपये का सामान और छह हजार रुपये शादी में खर्च किए गए। डीएम ओमप्रकाश आर्य, एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विजय शंकर राय, विनोद अग्रवाल आदि रहे।

--- एक जोड़े ने विवाह से किया इनकार

- सदर ब्लाक में कुल 53 जोड़ों को विवाह होना था, लेकिन किसी कारण एक जोड़े ने इससे इनकार कर दिया। ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसके बारे में कुछ भी कहने से अधिकारी बचते रहे। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह उनका अधिकार और उनका विचार है।

-- बिरनो में 101 जोड़ों का हुआ विवाह

जमानियां : कस्बा बाजार स्थित मैरज लान में 58 जोड़ा एक-दूसरे के हुए। इसमें 54 हिदू चार मुस्लिम जोड़े थे। बीडीओ हरिनारायण, तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा आदि रहे। देवकली : हनुमान सिंह इंटर कालेज में आयोजित समारोह में 51 जोड़े में दो मुस्लिम समुदाय के रहे। करंडा ब्लाक के 20 जोड़े शामिल हुए। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, अशोक मोहन श्रीवास्तव, बीएसए श्रवन कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव आदि रहे। बिरनो : कस्तूरबा गांधी विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम हुआ। इसमें 105 जोड़ों ने एक-दूसरे के गले में जयमाल डाले। इसमें पांच मुस्लिम जोड़े का निकाह भी हुआ। सदर एसडीएम प्रभास कुमार, कुंवर रमेश सिंह, बीडीओ रामविलास, कासिमाबाद सीओ महबूब अली आदि थे। रेवतीपुर : नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज परिसर में 101 जोड़े जीवन संगिनी बने। इसमें पांच मुस्लिम जोड़े रहे। खादी ग्राम उद्योग अधिकारी बीके सिंह, रेवतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह आदि रहे। भांवरकोल : ब्लाक परिसर में तीन मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 53 जोड़ों ने शादी रचाया। कुल 17 शादी मंडप बनाये गए थे। मुहम्मदाबाद, बरेसर सहित कई थानों की पुलिस रही। एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ रामविलास यादव आदि रहे। सैदपुर: सामूहिक विवाह में नौ हिदू व छह मुस्लिम धर्म के जोड़ों की शादी कराई गई। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने वर व वधू को आशीर्वाद देने केसाथ ही उपहार प्रदान किया। तहसीलदार दिनेश कुमार, गायत्री परिवार के किशुन प्रसाद जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश, खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह आदि रहीं। कासिमाबाद : नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में कुल 51 जोड़े वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। यहां भी प्रभारी मंत्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी