पान की खेती पर मिलेगा 50 फीसद अनुदान

पान की खेती पर मिलेगा 50 फीसद अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:18 PM (IST)
पान की खेती पर मिलेगा 50 फीसद अनुदान
पान की खेती पर मिलेगा 50 फीसद अनुदान

जासं, गाजीपुर : जिले में पान की खेती करने वाले किसानों को उद्यान विभाग द्वारा अनुदान देने की योजना है। राष्ट्रीय कृषि व पान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 500-500 वर्ग मीटर के 30 बरेजा निर्माण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस पर किसानों को 50 फीसद अनुदान मिलेगा। इसके लिए उन्हें विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। पहले-आओ पहले पाओ के आधार पर लाभाíथयों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना की तरफ से 'पर ड्राप मोर क्राप' योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर 90 फीसद तक अनुदान देय है। ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम का उपयोग कर 40 फीसद तक पानी की बचत के साथ बढ़यिां उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जनपद के प्रगतिशील कृषक अपना आनलाइन पंजीकरण कराते हुए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। काफी दिन बाद आयी योजना

- पान पर अनुदान की योजना छह-सात वर्ष बाद आयी है। जिले में 30 बरेजा निर्माण का लक्ष्य है। प्रत्येक बरेजा 500 वर्ग मीटर का होगा। एक इकाई की लागत 50 हजार 453 रुपये आएगी। इस पर 25 हजार 262 रुपये अनुदान दिया जाएगा। - डा. एसके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी।

chat bot
आपका साथी