43735 उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ बिजली बिल बकाया

विद्युत वितरण खंड मुहम्मदाबाद के कार्यालय पर एक मुश्त।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:55 PM (IST)
43735 उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ बिजली बिल बकाया
43735 उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ बिजली बिल बकाया

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : विद्युत वितरण खंड मुहम्मदाबाद के कार्यालय पर एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पंजीकृत उपभोक्ता विद्युत बिल जमा कर अधिभार का लाभ लेने में लगे हैं। इस खंड से जुड़े कुल 43735 उपभोक्ताओं पर करीब 38 करोड़ की राशि बकाया है। इनमें करीब 3250 उपभोक्ताओं ने ओटीएस स्कीम के तहत पंजीकरण कराया है। शासन के निर्देश पर 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एक मुश्त समाधान स्कीम चलाई गई। इस योजना के तहत बत्ती पंखा, ट्यूबेल व व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया के सरचार्ज माफ का प्रावधान किया गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो कुल बकायेदारों में करीब 13 हजार ऐसे हैं जिनका डबल नाम होने से गलत बिल जा रहा है तो वहीं 2500 उपभोक्ताओं का कुछ पता नहीं है। यदि सब कुछ दुरूस्त हो जाए तो बकाया का आंकड़ा काफी नीचे आ जाएगा। एसडीओ शत्रुध्न यादव ने बताया कि ओटीएस योजना में उपभोक्ताओं को पूरा लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। जो उपभोक्ता बकाया नहीं जमा कर रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर आरसी के माध्यम से वसूली की जाएगी।

एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 15 तक बढ़ी

गाजीपुर : एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके पहले इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तक थी। इस तक उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत दो किलोवाट के घरेलू उपभोक्ता सौ फीसद ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा दो किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं को 50 फीसद तक लाभ मिलेगा। बताया कि दो किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ता सौ प्रतिशत तक ब्याज लाभ ले सकते हैं। इससे अधिक भार के उपभोक्ता 50 प्रतिशत फायदा उठा सकते हैं। वहीं निजी नलकूप के उपभोक्ता सौ प्रतिशत ब्याज का फायदा उठा सकते हैं। इस तिथि के समाप्त होने के बाद बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी