सदर विधायक सहित 363 लोग हुए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले में रविवार को सदर की भाजपा विधायक डा. संगीता बलवंत समेत कु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:42 PM (IST)
सदर विधायक सहित 363
लोग हुए कोरोना संक्रमित
सदर विधायक सहित 363 लोग हुए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले में रविवार को सदर की भाजपा विधायक डा. संगीता बलवंत समेत कुल 363 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जिला अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले के चार शिक्षकों की वाराणसी में इलाज के दौरान जान चली गई। कोरोना संक्रमितों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 8171 पहुंच गई है। इसमें से 2382 अभी सक्रिय हैं। अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1548 लोगों की जांच की गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 359241 लोगों की जांच की जा चुकी है।

---

सदर विधायक ने चार दिन पहले भी कराई थी जांच

जमानियां : सदर विधायक डा. संगीता बलवंत चार दिन पूर्व लखनऊ से जनपद आईं थीं। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच कराई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव रही। तबीयत में सुधार ना होने पर रविवार को उन्होंने पुन: जमानियां में अपनी परिवार के लोगों के साथ जांच कराया। इसमें उनके साथ ही उनके पति डा. अवधेश, सास कविराजी देवी, भतीजी श्वेता की रिपोर्ट एंटीजन किट से पाजिटिव मिला। चांदपुर मोहल्ला स्थित आवास पर सभी लोग अलग-अलग कमरे में क्वारंटीन हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आप सभी लोग सतर्क रहें। मास्क हमेशा लगाइए और शारीरिक दूरी का पालन करें। कहा कि इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह अपना जांच अवश्य करा लें।

chat bot
आपका साथी