बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बने 35 केंद्र

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021-22 छह अगस्त को जिले के 35 केंद्रों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:51 PM (IST)
बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बने 35 केंद्र
बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बने 35 केंद्र

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021-22 छह अगस्त को जिले के 35 केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अधिकतर परीक्षा केंद्र शहर व उसके आसपास ही बनाए गए हैं, ताकि परीक्षार्थी आसानी से वहां तक पहुंच सकें। यह परीक्षा दो पालियों सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।

सभी केंद्रों पर कुल 20800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों पर तैनात रहेंगे। वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी को मास्क लगाकर आना है। परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। यह परीक्षा पहले 30 जुलाई को ही संपन्न कराई जानी थी, लेकिन इसे टाल कर नई तिथि छह अगस्त निर्धारित की गई।

chat bot
आपका साथी