ड्यूटी के दौरान मौत पर अब मिलेंगे 30 लाख

जागरण संवाददाता गाजीपुर पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में किसी कर्मचारी की असामयिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:17 PM (IST)
ड्यूटी के दौरान मौत पर 
अब मिलेंगे 30 लाख
ड्यूटी के दौरान मौत पर अब मिलेंगे 30 लाख

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में किसी कर्मचारी की असामयिक मृत्यु होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि के राज्य निर्वाचन आयोग ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार अब अनुग्रह राशि 15 लाख व हिसक दुर्घटना में मौत पर 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। चुनावी प्रशिक्षण अथवा मतदान और मतगणना ड्यूटी के दौरान किसी भी तरीके या दुर्घटना में मृत्यु होने पर दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि अनुमन्य थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। चुनावी ड्यूटी के दौरान हिसा, असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, बम विस्फोट, हथियारों से आक्रमण आदि की दशा में मौत होने पर वर्तमान में दी जाने वाली 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा चुनावी हिसा में किसी अंग की स्थायी दिव्यांगता (पूरी आंख, हाथ, पैर आदि की पूरी दिव्यांगता) की दशा में वर्तमान में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि अनुमन्य थी, जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। किसी अन्य कारण से घटित दुर्घटना में किसी अंग की स्थायी दिव्यांगता (पूरी आंख, हाथ, पैर आदि पूरी दिव्यांगता) में प्रदान की जाने वाली पांच लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 7.50 लाख रुपये कर दिया गया है

--- अनुग्रह राशि में परिवर्तन कर दिया गया है, पहले यह राशि दस व पंद्रह लाख मिलती थी, जिसे बढ़ाकर पंद्रह व 30 लाख रुपये कर दी गई है।

- एसएन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत

chat bot
आपका साथी