कैंसर मरीज समेत 21 कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

जासं गाजीपुर जनपद में कैंसर मरीज समेत 21 प्रवासियों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। इसमें जखनियां तहसील के तीन खानपुर थाना क्षेत्र के पांच बहरियाबाद के चार कासिमाबाद तहसील के दो मुहम्मदाबाद दो भांवरकोल एक मनिहारी एक सादात एक व जखनियां के एक प्रवासी शामिल हैं। यह दुबई दिल्ली मुंबई दादरनगर हवेली दमनद्वीप व सुरत से लौटे लोग है। इन सभी को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड केयर सेंटर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। अब यहां संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 76 हो चुकी है। वहीं दिलदारनगर में मिला संक्रमित कैंसर रोग से पीड़ित और कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है इनका उपचार बीएचयू में चल रहा है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 152 हो चुकी है वहीं एक्टिव का आंकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:05 PM (IST)
कैंसर मरीज समेत 21 कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
कैंसर मरीज समेत 21 कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

जासं, गाजीपुर : जनपद में कैंसर मरीज समेत 21 प्रवासियों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। इसमें जखनियां तहसील के तीन, खानपुर थाना क्षेत्र के पांच, बहरियाबाद के चार, कासिमाबाद तहसील के दो, मुहम्मदाबाद दो, भांवरकोल एक, मनिहारी एक, सादात एक व जखनियां के एक प्रवासी शामिल हैं। यह दुबई, दिल्ली, मुंबई, दादरनगर हवेली, दमनद्वीप व सूरत से लौटे लोग हैं। इन सभी को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड केयर सेंटर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। अब यहां संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 76 हो चुकी है। वहीं दिलदारनगर में मिला संक्रमित कैंसर रोग से पीड़ित और कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है, इनका उपचार बीएचयू में चल रहा है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 152 हो चुकी है, वहीं एक्टिव का आंकड़ा 84 पर पहुंच चुका है।

दिलदारनगर के रामलीला मैदान के पास रहने वाले कैंसर पीड़ित मरीज घर पर ही रहता था। उपचार के लिए बीएचयू पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बीते एक मई को उपचार से पूर्व कोविड-19 की जांच कराई। इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वहीं भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया। वहीं जमानियां के मनझरिया गांव निवासी प्रवासी बीते 29 मई को दिल्ली से ट्रेन द्वारा लौटे थे। इन्हें जमानियां के एसएस पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। सादात ब्लाक के इकरा गांव की प्रवासी महिला महाराष्ट्र से 29 मई को आई थी, जो वर्तमान समय पंडित दीनदयाल डिग्री कालेज सैदपुर में आइसोलेट है। कासिमबाद तहसील के हबीबपुर का प्रवासी ट्रेन द्वारा बीते 28 मई दादरा नगर हवेली दमनद्वीप व भांवरकोल के सुखडेहरा गांव का प्रवासी सुरत से बीते 29 मई को आया था। इन्हें विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनका स्वैब बीते 29 मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। इसके अलावा मुहम्मदाबाद के पक्काइनार गांव की महिला प्रवासी, कासिमाबाद तहसील के सुरवत का एक प्रवासी, बहरियाबाद के विदावन गांव के चार प्रवासी मुंबई से बीते 30 मई को लौटे थे, इनका स्वैब भेजने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसके अलावा सैदपुर तहसील के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित छपरा गांव के पांच प्रवासी, जखनियां के तीन व दुबई से लौटे एक व्यक्ति का स्वैब जांच के लिए बीते तीस मई को भेजा गया था। जबकि मुहम्मदाबाद के एक प्रवासी की जांच के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया था। इन सभी को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर रखकर मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें उपचार के लिए मुहम्मदाबाद भर्ती कराया गया है। एक परिवार के तीन तो दूसरे के पांच लोग मिले संक्रमित

बहरियाबाद के विदावन गांव में एक परिवार के तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा खाना थाना क्षेत्र के छपरा गांव के एक परिवार के पांच प्रवासी सदस्य संक्रमित मिले हैं। जबकि इन सभी का स्वैब भेजने के बाद तहसीलों पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था, जिससे कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों तक न पहुंच सके। वहीं मेडिकल टीम अब एहतियात के तौर पर इन संक्रमितों के संपर्क आने वाले लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है। अधिकांश संक्रमित हाइरिस्क प्रांतों से ट्रेन द्वारा पहुंचे हैं जनपद

एक ही दिन में जनपद में 21 कोरोना पाजिटिव के नए मामले सामने आते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वजह इनमें अधिकांश लोग विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से सीधे सिटी रेलवे पहुंचे या नजदीक के जनपद में ट्रेन से आने के बाद वहां से रोडवेज की बसों से उनके तहसील क्षेत्र में लाया गया है। अब जिला प्रशासन उन लोगों को भी चिन्हित करने में जुटी है, जो ट्रेन व बस के माध्यम से उनके साथ यात्रा किए हैं। यही नहीं जो गैर जनपद के प्रवासी थे और वे भी इनके साथ ट्रेनों में यात्रा किए है। उनकी भी सूची तैयार कर गैर जनपद के जिला प्रशासन को सूचित करने की तैयारी चल रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

-

21 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें गैर प्रांतों से लौटे 20 प्रवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति जो कैंसर रोग से पीड़ित है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वैसे वे बीएचयू में भर्ती है और उपचार चल रहा है।

- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी