अगलगी से 18 मंडा गेहूं की फसल जलकर नष्ट

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के रानीपुर मौजान्तर्गत सिवान में मंगलवार को पूवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:04 PM (IST)
अगलगी से 18 मंडा गेहूं 
की फसल जलकर नष्ट
अगलगी से 18 मंडा गेहूं की फसल जलकर नष्ट

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर) : क्षेत्र के रानीपुर मौजान्तर्गत सिवान में मंगलवार को पूर्वाह्न आग लगने से फखनपुरा निवासी शाहजहां उर्फ मुराद तथा सुहेल अहमद के खेत में गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई।

फखनपुरा गांव के पश्चिम भागड़ नाले के पास रानीपुर मौजे में फखनपुरा के शाहजहां उर्फ मुराद तथा सुहेल अहमद सहित कई लोगों का खेत है। शाहजहां के खेत के ऊपर से बिजली का तार गया है। वहीं दूसरी तरफ जाने वाले विद्युत तार का जोड़ भी है। तेज हवा के कारण बिजली के तारों की स्पार्किंग से निकली चिगारी शाहजहां उर्फ मुराद के खेत में खड़ी गेहूं की फसलों पर गिरी, जिससे गेहूं में आग लग गई। जब तक लोग वहां पहुंचते आग ने शाहजहां उर्फ मुराद के लगभग डेढ़ बीघा खेत तथा उनके खेत से सटे सुहेल अहमद के लगभग तीन मंडा खेत की खड़ी जलकर नष्ट हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने खेत में लगी आग को बुझाया अन्यथा और कई लोगों का भारी नुकसान हो सकता था।

chat bot
आपका साथी