शराब की दुकान खोलने पर 151 पर मुकदमा

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले के बरेसर और सादात थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:40 PM (IST)
शराब की दुकान खोलने
 पर 151 पर मुकदमा
शराब की दुकान खोलने पर 151 पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के बरेसर और सादात थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और शराब बांटने के मामले में कुल 151 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया। इसको लेकर संबंधितों में खलबली मची हुई है।

सादात : स्थानीय पुलिस ने रविवार को लाकडाउन व आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 79 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। क्षेत्र के बड़ागांव निवासी संदीप सिंह की बंदी के बावजूद दुकान खुली रहने पर मुकदमा हुआ। संदीप एक भाजपा नेता के भतीजे हैं।

कासिमाबाद : बरेसर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हटवारमुरारसिंह के ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश यादव सहित 72 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। रमेश यादव अपने घर के सामने रविवार को 70 से 80 लोगों को बिना मास्क के इकठ्ठा कर उपहार में लाल रुमाल बांट रहे थे। पुलिस ने रमेश यादव सहित 32 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी