आठ केंद्रों पर 1303 को लगा कोविड-19 का टीका

जागरण संवाददाता गाजीपुर जनपद के आठ केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड-19 का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:13 PM (IST)
आठ केंद्रों पर 1303 को लगा कोविड-19 का टीका
आठ केंद्रों पर 1303 को लगा कोविड-19 का टीका

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जनपद के आठ केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड-19 का टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया। इस दौरान सभी केंद्रों पर पंजीकृत 2273 स्वास्थ्य कर्मियों में से 1303 ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे। जिला अस्पताल में खुद सीएमओ डा. जीसी मौर्या इसकी निगरानी कर रहे थे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल में टीकाकरण का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नहीं आने से लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।

---

ताली बजाकर किया स्वागत

कासिमाबाद : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को पहला टीका 11.30 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरन पाल को एएनएम अंजना श्रीवास्तव द्वारा लगाया गया। पहला टीका लगते ही मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर टीकाकरण कार्यक्रम का स्वागत किया। एसीएमओ डा. एमके सिंह की देखरेख में टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कम आने से लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान अधीक्षक डा. राजेश कुमार, सीडीपीओ अरुण कुमार दुबे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, बीसीपीएम शमा परवीन खान आदि मौजूद थी।

------ केंद्र प्रभारी को लगा पहला टीका

जमानियां : कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ केक काट कर विधायक सुनीता सिंह ने किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगा। इसके बाद वैक्सीनेशन सूची के मुताबिक उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। अस्पताल परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. प्रगति कुमार, डा. अभिषेक यादव, फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला, वार्ड ब्वाय महेंद्र सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

------ कहां कितना लगा टीका

: सैदपुर में 200 के सापेक्ष 126, जखनियां में 300 के सापेक्ष 236, सुभाखरपुर में 200 के सापेक्ष 112, जमानियां में 200 के सापेक्ष 96, भदौरा में 300 के सापेक्ष 164, मुहम्मदाबाद में 273 के सापेक्ष 163, कासिमाबाद में 300 के सापेक्ष 121, जिला अस्पताल में 300 के सापेक्ष 182, जिला महिला अस्पताल में 200 के सापेक्ष 103 टीका लगा।

chat bot
आपका साथी