वाल हैंगिग कारीगरों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जासं, गाजीपुर : एक जिला एक उत्पाद के तहत सकलेनाबाद में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 08:09 PM (IST)
वाल हैंगिग कारीगरों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
वाल हैंगिग कारीगरों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जासं, गाजीपुर : एक जिला एक उत्पाद के तहत सकलेनाबाद में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के पहले चरण में 25 शिल्पकारों का चयन किया गया है। इन्हें हर प्रकार का आकर्षक उत्पाद बनाने का गुर सिखाया जाएगा। प्रशिक्षक शिव बहादुर सिंह ने शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक इस्तेमाल कर बेहतर उत्पाद बनाने के लिए उसकी बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग आरएस यादव ने शिल्पकारों को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने को प्रेरित किया। जिला उद्योग के अधिकारी प्रभात रंजन यादव ने कहा कि यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण कारीगरों के लिए काफी उपयोगी है। इसमें वह नई-नई तकनीक व डिजाइनों के बारे में जान व समझ सकेंगे। इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी