21 लाख गटकने वाले नाले-नालियां पानी खींचने में असहाय

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) सफाई पर हर माह 21 लाख खर्च के बावजूद नालियां पानी खींचने में असहाय क्यों हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:53 PM (IST)
21 लाख गटकने वाले नाले-नालियां पानी खींचने में असहाय
21 लाख गटकने वाले नाले-नालियां पानी खींचने में असहाय

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : सफाई पर हर माह 21 लाख खर्च के बावजूद नालियां पानी खींचने में असहाय क्यों हैं। इसका जवाब नगर पालिका के जिम्मेदारों के पास नहीं है। सफाई को लेकर नगर पालिका के दावों की कार्यालय रोड, राजपुर, हरपुर मोहल्ला, स्टेशन बाजार, दुर्गा मंदिर रोड के जाम नाले व जलजमाव पोल खोल रहे हैं।

नगर पालिका में नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने से बड़े नाले व मझले नाले चोक हैं। इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर बहता है। बारिश होने पर नगर पालिका रोड सहित पीएचसी व ब्लाक परिसर में जलभराव हो जाता है। कुरैशी मोहल्ला व राजपुर मोहल्ला में भी यही स्थिति है। सबसे खराब स्थिति तो हरपुर मोहल्ला में है जहां नाले का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता है।

---

आंकड़े एक नजर में

कुल सफाई कर्मचारी 92 (सरकारी 21 संविदा 49, आउट सोर्सिंग 22) सफाई नायक 4, वार्ड 25, बड़ा नाला एक, मझले नाले- 28, कुल नालों का क्षेत्रफल 20 किमी, 15 किमी की सफाई हो चुकी है पांच किमी की सफाई शेष है। हर बार नालों की सफाई मानसून आने के पहले शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार अब तक सफाई नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव हो रहा है। - माजिद अली, कस्बा बाजार।

---

हरपुर में नगर पालिका की उदासीनता से नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल जा रहा है। ऐसे में आवागमन प्रभावित हो रहा है।

-संजीत सेवार्थ हरपुर।

---

हरपुर में सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति होती है। सफाई कार्य ठीक ढंग से होता तो आज तस्वीर दूसरी होती।

-मोहित यादव हरपुर।

---

प्रशांत नगर कालोनी में नाला जाम होने से पानी फैल जा रहा है। मरम्मत कराकर नाले की सफाई कराई जाए तो समस्या का निराकरण हो जाता।

-प्रदीप वर्मा जमानियां स्टेशन नगर।

---

- नालों की सफाई नियमित रूप से कराई जाती है। पालिका के 25 वार्डों में सफाई कर्मियों को लगाया गया है। जहां ज्यादा जलजमाव है वहा पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला जाएगा।

-मो. सब्बुर, अधिशासी अधिकारी, जमानियां।

---

- प्रतिदिन नालों की सफाई होती है। इसके लिए हर माह 21 लाख रुपये सफाई कर्मियों को वेतन दिया जाता है। जहां दिक्कत होगी वहां दिखवाया जाएगा।

-एहसान जफर रूमान, चेयरमैन नगर पालिका।

chat bot
आपका साथी