कानपुर में जीका वायरस रोगी मिला, गाजियाबाद में हलचल

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना और डेंगू के बीच कानपुर में जीका वायरस रोगी मिलने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:41 PM (IST)
कानपुर में जीका वायरस रोगी मिला, गाजियाबाद में हलचल
कानपुर में जीका वायरस रोगी मिला, गाजियाबाद में हलचल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना और डेंगू के बीच कानपुर में जीका वायरस रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। केंद्र और राज्य स्तरीय जांच टीम के साथ ही शासन स्तर से गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता और मेरठ के मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान को मंगलवार को कानपुर भेज दिया गया है। पता चला है कि दोनों अधिकारियों को जीका वायरस रोगी के आवास के तीन किलोमीटर के दायरे में सर्विलांस गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने सरकारी और निजी अस्पतालों को पत्र भेजते हुए जीका वायरस संभावित लक्षण वाले मरीजों को नजरअंदाज न किए जाने के निर्देश दिए हैं। डेंगू और मलेरिया पीड़ित गर्भवती महिलाओं का गंभीरता से इलाज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जीका वायरस प्रभावित केरल और राजस्थान से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि केरल, राजस्थान और कानपुर से शहर का सीधा संपर्क रहता है। आने-जाने वालों की संख्या खूब है। ऐसे में सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी