युवक को बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी मोदीनगर पशु चोरी के शक में कुछ दिन पहले एक युवक को घर में बंधक बनाक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 08:20 PM (IST)
युवक को बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज
युवक को बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

पशु चोरी के शक में कुछ दिन पहले एक युवक को घर में बंधक बनाकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं, युवक को बचाने पहुंचने ग्राम प्रधान व युवक के पिता के साथ ही आरोपितों ने मारपीट की। घटना भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव पलौता की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी सोनू किसान हैं। इसके साथ ही वे पशुओं की खरीद-बिक्री भी करते हैं। जिससे उनका घर खर्च चलता है। 11 दिसंबर को वे गांव पलौता में पशु बेचने के लिए गए थे। इस बीच गांव निवासी कुछ युवकों ने सोनू को बुलाया और पशु खरीदने के बहाने अपने घर ले गए। आरोप है कि घर ले जाकर युवकों ने सोनू को एक कमरे में बंद कर दिया। गांव से कुछ दिन पहले हुई एक भैंस की चोरी का आरोप सोनू पर लगाने लगे। जब सोनू ने भैंस चोरी की बात से इंकार किया, तो आरोपितों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। किसी तरह सोनू ने अपने घर सूचना दी। जिससे गांव के प्रधान व सोनू के पिता गांव पलौता पहुंच गए। आरोपितों ने उनके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। पचास हजार रुपये में समझौता उन्हें बंधनमुक्त किया। इसके तुंरत बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। एसएचओ भोजपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर गांव पलौता निवासी अमन, कुलदीप, कंचन और महेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में छानबीन चल रही है।

chat bot
आपका साथी