तालाब में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया रोष

फोटो 24 एसबीडी 8 9 - पांच दिन पूर्व भी इसी तालाब दो भाइयों की डूबने से हुई थी मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:29 PM (IST)
तालाब में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया रोष
तालाब में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया रोष

फोटो 24 एसबीडी 8, 9

- पांच दिन पूर्व भी इसी तालाब दो भाइयों की डूबने से हुई थी मौत

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में शनिवार सुबह गांव स्थित तालाब में एक युवक डूब गया। ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकालकर उपचार के लिए लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

मंडोला गांव में दिनेश पत्नी और तीन बेटे सचिन, गोविदा और गौरव के साथ रहते हैं। वह खुद ट्रक चलाते हैं। बेटा गोविदा ट्रक पर मजदूरी करता था। स्वजन के अनुसार गोविदा ट्रक पर रात भर मजदूरी कर सुबह घर आया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह तालाब के पास से गुजर रहा था। अचानक मिट्टी में पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। आस-पास के लोगों ने शोर मचाते हुए स्वजन को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने युवक को तालाब से निकालकर उपचार के लिए लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही बीमार मां का रो रोकर बुरा हाल है। ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नारेबाजी कर जताया विरोध घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तालाब के पास नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा खोदाई किए जाने से तालाब अधिक गहरा हो गया है। अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को नोटिस दिए जाने के बाद भी तालाब की तारबंदी नहीं की गई है। पांच दिन पहले ही डूबने से हुई थी दो भाइयों की मौत

पांच दिन पूर्व सोमवार को तालाब किनारे घूमने गए दो भाई शिवम और संदीप की गांव स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। अभी तक ग्रामीण उस हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। इससे गांव में शोक का माहौल है। बयान

उपजिलाधिकारी शुभागी शुक्ला ने बताया कि ठेकेदार को तालाब की तारबंदी करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही तालाब के किनारे बोर्ड लगाकर लोगों को बरसात के दिनों में तालाब से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी