वर्कआउट के लिए जिम में पहुंच रहे युवा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चार माह से भी अधिक समय बंद रहे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:34 PM (IST)
वर्कआउट के लिए जिम में  पहुंच रहे युवा
वर्कआउट के लिए जिम में पहुंच रहे युवा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चार माह से भी अधिक समय बंद रहे जिम को सशर्त खोलने के आदेश दिए गए। अधिकांश जिम संचालकों ने सैनिटाइज करने के बाद नियमों का पालन करते हुए जिम खोल दिए। शारीरिक दूरी व नियमों का पालन करते हुए युवा वर्कआउट के लिए जिम में पहुंचने लगे हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मार्च माह के आखिरी सप्ताह में तमाम गतिविधियों के साथ जिम खोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। पांच अगस्त से संचालकों ने जिम को सैनिटाइज कराने के साथ ही वर्कआउट की तैयारी शुरू कर दी। पांच अगस्त से खुले जिम में वर्कआउट के लिए आने वाले युवाओं की तादाद बढ़ने लगी है। युवा खुद भी सैनिटाइजर के साथ सुरक्षा के इंतजाम के साथ जिम में पहुंचने लगे हैं। शहर अधिकांश जिम को सैनिटाइज करने के बाद वर्कआउट के लिए खोल दिया गया है। साथ ही यहां वर्कआउट के लिए आने वालों के लिए जिम संचालकों की ओर से शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई। सुरखा के तमाम इंतजाम के साथ मशीनों को सैनिटाइज करने के बावजूद युवा खुद भी सैनिटाइजर की छोटी बोतल लेकर वर्कआउट के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी अधिक संख्या में युवा नहीं पहुंचे हैं, लेकिन पहले दिन के मुकाबले जिम में ज्यादा वर्कआउट के लिए पहुंचे हैं। जिम संचालक विपनेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। जिम खुलने के साथ ही वर्कआउट के लिए युवा आने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी