राजकीय पालीटेक्निक में गैर तकनीकी कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

जागरण संवाददाता गाजियाबाद राजकीय पालीटेक्निक कालेजों में केवल इंजीनियरिग ही नहीं कइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:14 PM (IST)
राजकीय पालीटेक्निक में गैर तकनीकी कोर्स में ले सकते हैं दाखिला
राजकीय पालीटेक्निक में गैर तकनीकी कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राजकीय पालीटेक्निक कालेजों में केवल इंजीनियरिग ही नहीं, कई गैर तकनीकी कोर्स भी कराए जाते हैं। जिनकी छात्र-छात्राओं को जानकारी नहीं होने की वजह से सीटें खाली रह जाती हैं। विद्यार्थियों को इन कोर्स में मोटी फीस देकर निजी संस्थानों में दाखिला लेना पड़ता है। जिले के एक मात्र राजकीय पालीटेक्निक गाजियाबाद में कई कोर्स ऐसे हैं जिनमें आसानी से दाखिला लिया जा सकता है। इनमें चार मुख्य कोर्स हैं। इन चारों कोर्स की फीस निजी संस्थानों में तीस हजार से लेकर एक लाख रुपये से भी ज्यादा तक है। वहीं राजकीय पालीटेक्निक में करीब 11 हजार रुपये पूरे साल का खर्चा आता है। ये धनराशि भी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने पर पात्र छात्र-छात्राओं को वापस मिल जाती है। ----

- ये हैं कोर्स, सीटें और योग्यता . पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन - 75 - स्नातक किसी भी संकाय से . पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिग - 75 - स्नातक किसी भी संकाय से . पीजी डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग - 75 - स्नातक किसी भी संकाय से

. इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन - 60 - विज्ञान संकाय से हाईस्कूल --- दाखिले के लिए करा लें काउंसिलिग जिन्हें पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन किया था और प्रवेश परीक्षा दी है उन्हें 250 रुपये शुल्क जमा कर काउंसिलिग के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। इसके बाद सीट आवंटित होने पर तीन हजार रुपये जमा कर सीट लाक करनी होगी। अभी पहले चरण की काउंसिलिग प्रक्रिया चल रही है। 24 सितंबर तक काउंसिलिग और दाखिले की तीन चरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिग, पीजी डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन में ज्यादा आवेदन न होने के कारण बहुत ही आसानी से दाखिला मिल जाता है। दाखिले के लिए आनलाइन काउंसलिग और दस्तावेजों का सत्यापन कराना जरूरी होगा।

---

राजकीय पालीटेक्निक में कम फीस में मास कम्युनिकेशन में आसानी से दाखिला मिल जाएगा। कालेज में मास कम्युनिकेशन में 75 सीटें है। दो वर्षीय डिप्लोमा में इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिट मीडिया, रिसर्च, एडवरटाइजिग आदि से संबंधित सभी कुछ सिखाया जाता है।

- डा. निशा यादव, एचओडी, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

chat bot
आपका साथी