नियमित योग कर कोरोना को दी मात: रोहित

संवाद सहयोगी लोनी शहर की न्यू विकासनगर कॉलोनी निवासी रोहित सात दिन में कोरोना को मात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
नियमित योग कर कोरोना को दी मात: रोहित
नियमित योग कर कोरोना को दी मात: रोहित

संवाद सहयोगी, लोनी: शहर की न्यू विकासनगर कॉलोनी निवासी रोहित सात दिन में कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे आए हैं। स्वस्थ होने पर उन्होंने ईएसआइ अस्पताल के डाक्टरों का आभार प्रकट किया है।

लोनी शहर की न्यू विकासनगर कालोनी निवासी रोहित सीसीएस यूनिवर्सिटी में बीए के प्रथम छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में उन्हें बुखार और गले में दर्द की शिकायत हुई थी। जिस पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर डाक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए ईएसआइ अस्पताल में क्वारंटाइन किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों ने सात दिनों तक दवाइयां, खाने में पौष्टिक आहार, गर्म पानी का सेवन के साथ योग कराया। डाक्टरों द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली काउंसलिग से मनोबल में वृद्धि हुई। साथ ही योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी। दोबारा टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। उन्होंने बताया कि घर आने के बाद भी वह गर्म पानी, फल, मास्क, और नियमित रूप से योग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी