गांवों में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्य

संवाद सहयोगी मोदीनगर सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत रविवार स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:52 PM (IST)
गांवों में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्य
गांवों में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्य

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत रविवार से भोजपुर ब्लॉक के भी गांवों में काम शुरू हो गया है। यह अभियान नौ अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त को समाप्त होगा। इस बीच गांवों की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का कार्य किया जाएगा। पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस बारे में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभियान के बारे में सभी ग्राम सचिवों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी ग्राम सचिवों से कहा गया है कि ग्रामीणों को अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक करते रहें। रविवार को भी ब्लॉक के फजलगढ, अतरौली, जोया, दतैडी, किल्हौडा में अभियान के तहत कार्य कराया गया। इस दौरान गांव में साफ-सफाई कराई गई। साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि घर का कचरा खुले में न फेंके। गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में इकट्ठा करें। जिसके बाद सफाईकर्मी की गाड़ी में कचरा डाल दें। इससे गांव में स्वच्छता तो बढ़ेगी ही साथ ही गांव की सुंदरता में भी चार चांद लग जाएगें। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से अपील की गई है कि गांव को साफ सुधरा बनाने में अधिकारियों का सहयोग करें। यदि गांव स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां भी दूर रहेगी।

chat bot
आपका साथी