गोली नहीं, सिर में चोट लगने से हुई महिला की मौत

संवाद सहयोगी लोनी कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव के पास तीन दिन पूर्व हुई महिला की मौत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:08 AM (IST)
गोली नहीं, सिर में चोट लगने से हुई महिला की मौत
गोली नहीं, सिर में चोट लगने से हुई महिला की मौत

संवाद सहयोगी, लोनी: कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव के पास तीन दिन पूर्व हुई महिला की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना बताया गया है। तीन दिन बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका का बिसरा सुरक्षित कर सैंपल डीएनए की जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें कि गढ़ी कटैया गांव के एक मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब पौन बजे महिला का लहुलुहान शव बरामद हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में महिला एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी देखी गई थी। महिला की गोली मारकर हत्या बताई जा रही थी। फिर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना बताया गया है। उसके सिर में गोली का निशान नहीं मिला है। उसकी शिनाख्त के लिए गाजियाबाद, दिल्ली, बागपत और नोएडा के थानों को फोटो भेजे गए हैं। शिनाख्त होने पर मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। सर्विलांस पर टिकी आस: सूत्रों की माने तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया। लेकिन मोटरसाइकिल का नंबर साफ दिखाई नहीं दिया। फुटेज को लैब भेजा गया है। जिससे मोटरसाइकिल का नंबर पता लगाया जा सके। पुलिस सर्विलांस की मदद से घटना के समय वहां संचालित नंबरों का रिकार्ड निकाल कर युवक की तलाश में जुटी है। डीएनए जांच को भेजा सैंपल: मृतका की शिनाख्त न होने पर उसका डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही उसका बिसरा भी सुरक्षित किया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी चीज घटना से पर्दाफाश करने में सहाय साबित होंगी। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए थमस्कैनर से उसके आधार कार्ड की डिटेल निकालने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। मरने से पहले खाए छोले भटूरे: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका ने मरने से कुछ समय पूर्व छोले भटूरे खाए थे। उसके पेट से बिना पचे छोले भटूरे बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि युवक मृतका का पर्स और अन्य सामान अपने साथ ले गया है। सीसीटीवी फुटेज में मृतका के हाथ में पानी की बोतल दिखाई दे रही है। जबकि घटनास्थल से पानी की बोतल बरामद नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी